विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay kumar) इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार ने जिस तरह से वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में अबतक अपने दायित्व को निभाया। जब थाना क्षेत्र के हद में कोरोना से पहली मृत्यु साड़म में हुई थी। रहिवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त था। तब थाना प्रभारी बिना डर के अपने फर्ज को निभाया। क्षेत्र के रहिवासियों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाया। जब क्षेत्र कई मानींद चेहरे अपने घरों में सिमट गए थे। उस वक्त बिना अपनी जान की परवाह किए और ड्यूटी से बिन छुट्टी लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। गस्ती के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया। यही कारण है कि गोमियां थाना क्षेत्र में रहिवासी खुशहाल हैं।
इतना ही नहीं थाना प्रभारी जिस तरह से क्षेत्र में अपराध को कम किया है शायद ही इससे पहले क्षेत्र में ऐसा हुआ हो। रहिवासियों के अनुसार थाना प्रभारी कुमार हर वक्त क्षेत्र के रहवासियों के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
625 total views, 2 views today