देश भर के रेलकर्मियों में शोक लहर
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। ऑल इंडिया रेलवे मेंस (All India Railway Mains) फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड राखल दास गुप्ता का 89 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद 21 दिसंबर को देर रात 11.30 बजे निधन हो गया। एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, पूर्व-मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, मंडल मंत्री केके मिश्रा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तीन दिन के शोक का निर्णय लिया हैI इस दौरान फेडरेशन के मुख्यालय समेत सभी जोनल यूनियन के दफ्तरों और ईसीआरकेयू मुख्यालय और सभी शाखा कार्यालय के रेल कर्मियों ने यूनियन झंडे को आधा झुका दिया।
कॉमरेड राखल दास के निधन पर रेल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इसी क्रम मे मंडल यूनियन कार्यालय मधुरी चौक समस्तीपुर में 22 दिसंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल मंत्री केके मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर सिंह, शाखा सचिव रामदयाल महतो, उमेश प्रकाश, सत्य नारायण राय, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, पंकज कुमार, राज कुमार, घनश्याम प्रसाद यादव, आनंद सिंह, पप्पू कुमार, अनिल कुमार, महेश कुमार, मंजूर, एसबी मिश्रा, मुरारी प्रसाद, अजय कुमार, मंजू देवी, सुमन कुमार ,आशीष मोहन सहाय, नीरज सिंह, विजय कुमार, संतोष कुमार निराला, इंद्रजीत कुमार सहित सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
285 total views, 1 views today