विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत (Palihari Gurudih Panchayat) के बाईपास रोड में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। न तो इस ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न हीं शासन के अधिकारियों का।
जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरूडीह पंचायत के गोमियां मुख्य सड़क किनारे काली मंदिर के निकट से सर्वे का बाईपास रोड निकला है। इस मार्ग को देखकर कहिं से नहीं लगता कि यह सड़क है। अथवा इसमें कभी आवागमन होती होगी। चारो तरफ बजबजाती नाली की पानी और गंदगी। दूसरी ओर मिट्टी और पत्थर से इस सड़क को बंद करने की साज़िश।
इस संबंध में सीपीआईएम गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने 22 दिसंबर को जगत प्रहरी को बताया कि यह रोड कभी स्वच्छ हुआ करता था। आज इस रोड की जो भी स्थिति है यहां के जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया सबसे बड़ी वजह है। अगर यहां के जनप्रतिनिधि चाहते तो यह रोड ना ही बंद होती और ना ही गंदगी का अंबार होता। जानबूझकर कुछ लोग इस तरह कार्य कर रहे हैं। प्रखंड सचिव ने कहा कि यह जांच का विषय है। निश्चित ही इस रोड के खुल जाने से गोमियां मोड़ में आयेदिन होनेवाले जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ हीं आसपास रहने वाले रहिवासियों को गंदगी के अंबार से छुटकारा मिलेगा।
493 total views, 1 views today