ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। लोक भूमि अतिक्रमण के कारण बार-बार उजाड़े जा रहे साड़म बाजार के दुकानदारों को शॉपिंग कंपलेक्स (Shoping complex) बनाकर पुनर्वासित करने तथा गोमियां प्रखंड (Gomian block) के स्वतंत्रता सेनानियों, झारखंड आंदोलनकारियो की याद मे शहीद स्मारक का निर्माण को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी इस्तेखार महमूद ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अंनत कुमार से वार्ता किया।
बातचीत के क्रम में भाकपा नेता महमूद ने अनुमंडलाधिकारी से कहा कि साड़म बाजार के दुकानदारों को विगत 22 वर्षों की अवधि में तीन बार उजाड़ा गया। लेकिन कभी भी उन्हें पुनर्वासित करने का काम नही हुआ। बाजार के छोटे-छोटे दुकानदार दुकान की अस्थाई संरचना बनाकर बाजार की जरूरत को पूरा करने का काम कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी ने महमूद की बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए साड़म बाजार में शॉपिंग कंपलेक्स बनाने पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
225 total views, 1 views today