रोजगार सृजन हेतु औद्योगिक संस्थानों की स्थापना की जरूरत-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district deputy commissioner) राजेश सिंह ने 21 दिसंबर को कार्यालय प्रकोष्ठ में बियाडा पदाधिकारियों के साथ बियाडा क्षेत्र में कल कारखाने स्थापित करने को लेकर बीडिंग प्रक्रिया से सम्बंधित समीक्षा बैठक किया। उपायुक्त सिंह ने बियाडा क्षेत्र अंतर्गत कल कारखाने स्थापित करने को लेकर ऑनलाइन आवेदकों के उद्योग स्थापित करने को लेकर बैठक की। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए बियाडा सचिव शशि प्रकाश झा को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि बोकारो जिला में औद्योगिक क्षेत्र बियाडा में ऐसे उद्योग तथा कल- कारखाने गुणवत्ता के साथ स्थापित की जाए जो जिलावासियों को रोजगार सृजन कराने में मददगार साबित हो। कोरोना काल में हुए वैश्विक मंदी के कारण औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की जरूरी है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर किया जा सके।
बियाडा सचिव शशि प्रकाश झा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बियाडा में नए उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से कुल 38 उद्योगपतियों ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर आवेदन दिया है। जिसे सत्यापन करने के बाद उपायुक्त स्तर से स्वीकृति प्रदान की जाएगी। आगामी 23 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ आगामी 4 जनवरी 2021 से लेकर 8 जनवरी 2021 तक वेडिंग की राशि ऑनलाइन प्राप्त की जाएगी। समीक्षा के क्रम में लघु उद्योगों से लेकर अन्य खाद्य पदार्थों के उद्योगों पर भी चर्चा की गई। समीक्षा बैठक के क्रम में बियाडा सचिव शशि प्रकाश झा, एडीओ बियाडा सन्नी सिंह सहित प्रबंधन के तमाम अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।
241 total views, 2 views today