अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india) के सामने से 21 दिसंबर को उच्चको ने बाइक की डिक्की से 40 हजार रूपये नगदी लेकर चंपत हो गये। इस बावत भुक्तभोगी के पुत्र ने पुलिस को सूचना दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता कि बगोदर थाना क्षेत्र के ढिबरा निवासी सोहद्री देवी अपने पुत्र जीवाधन महतो के साथ बाइक से प्रधानमंत्री आवास के पैसे की निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक आयी थी। बैंक से 40 हजार रूपये की निकासी कर एक प्लास्टिक के थैले में रूपये और बैंक पासबुक डिक्की में रख दिया। इस बीच उसका पुत्र फोन से बात करने लगा। इस दौरान मौके का लाभ उठाकर उच्चके डिक्की को खोलकर 40 हजार रूपये ले उड़े। साथ हीं प्लास्टिक का थैला और पासबुक नीचे फेंक दिया दिया। यह देख महिला का रो रो कर बुरा हाल है। भुक्तभोगी महिला व उसका पुत्र ने बगोदर पुलिस को सुचना दी। बगोदर पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जांच जुट गई है।
276 total views, 1 views today