सीसीएल कर्मचारी आवास में आग लगने से लाखो के सामान जलकर खाक

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग न्यू माइनस के सीसीएल (CCL) में कार्यरत कर्मचारी आवास में 10-20 दिसंबर की रात्री आग लग गई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार स्वागं दक्षिणी पंचायत के स्वांग न्यू माइनस स्थित सीसीएल में कार्यरत कर्मचारी छोटे लाल के सरकारी आवास क्रमांक-NM/59 में अहले सुबह लगभग 3 बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उक्त आवास में सो रहे उसके परिवार जनों को महक आई। उठकर देखा कि आवास के भीतर आग पूरी तरह से विकराल रूप ले चुकी थी। परिवार जन किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए पीछे के रास्ते से दीवार फांद कर निकले।
पीड़ित सीसीएल कर्मी छोटेलाल ने बताया कि दो बच्चों और अपनी पत्नी के साथ सिर्फ अपनी जान बचा सके और उनकी सारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। समय रहते गैस का सिलेंडर को निकाला गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। अगलगी की घटना से करीब 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ। छोटे लाल के अनुसार आवास के दूसरे कमरे में रखी हुई एक पलंग, अलमारी और मोबाइल ही हाथ लग पायी। बाकी की सारी चीजें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। आग लगी वाले कमरा में एक मोटरसाइकिल भी थी, जो पूरी तरह से जल गई। हो हल्ला होने पर बगल में रह रहे आस-पड़ोस के क्वार्टर में रहने वाले रहिवासियों ने आग बुझाने का काम किया। घटना की सूचना पर स्वागं दक्षणी पंचायत के मुखिया ने तुरंत दमकल गाड़ी को बुलाने का काम किया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

 375 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *