फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। विस्थापित संघर्ष मोर्चा एवं झारखंड नवनिर्माण सेना के संस्थापक गुलाब चंद्र (Founded Gulab chandra) ने मानगो पंचायत (Manago panchayat) के मुस्लिम टोला में गत 19 दिसंबर को एक सभा की। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी विस्थापित उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए गुलाब चंद्र ने कहा कि आगामी 26 दिसंबर को बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिसका मुख्य मुद्दा बोकारो के 20 हजार विस्थापितों को एक मुश्त नियोजन दे बीएसएल प्रबंधन। साथ हीं बीएसएल के खाली जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर विस्थापितों को वापस करे। अन्य मांगो में विस्थापितों को नियोजन के लिए उनकी उम्र 45 वर्ष की उम्र सीमा को लागू करने, डिप्लोमा आईटीआई का परीक्षा रिजल्ट घोषित करने, अप्रेंटिस किए हुए विस्थापितों को सीधी नियुक्ति करें। मौके पर झाननि संस्थापक गुलाबचंद, अध्यक्ष विनय कुमार, सहायक महासचिव विजय कुमार, महासचिव सद्दाम हुसैन, नसरुद्दीन अंसारी, प्रभात कुमार, आनंद सोरेन आदि मौजूद थे।
429 total views, 1 views today