मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर नगर (Samastipur Nagar)स्थित भूतनाथ मंदिर प्रांगण में 19 दिसंबर को कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स (CAIT) समस्तीपुर के व्यवसायियों और पुलिस के बीच जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवसायियों की सुरक्षा, प्रशासन की चुस्ती को लेकर रखा गया था। अध्यक्षता CAIT जिलाध्यक्ष व् पार्षद राहुल कुमार एवम् संचालन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राकेश कुमार राज ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय , व्यवसायियों में स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता , ड्रग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राकेश तनेजा , सेव ह्युमैनीटी के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा (पिंटू जी), खुदरा गल्ला किराना व्यवसाय संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सहित ओमप्रकाश पालीवाल, सूरज साह, राजू कुमार, कमल किशोर, अमरनाथ साह, सचिदानंद, राजीव रंजन, ओम प्रकाश, प्रेम गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, दशरथ राम सहित सभी गण्यमान्य व्यवसाय उपस्थित थे।
जनसंवाद कार्यक्रम में बढ़ रहे ठंड एवं कुहासा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिन और विशेषकर रात्रि में पुलिस गस्ती को और दुरुस्त करने की मांग की गयी। साथ हीं शहर जाम की समस्या को देखते हुए मगरदही घाट से होते हुए बहादुरपुर पेट्रोल पंप तक वन वे निकासी एवम् वापसी बांध वाई पास के द्वारा हो, शहर के गोला चौक, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, मूलचंद चौक, गणेश चौक, पुरानी दुर्गा मंदिर चौक, मालगोदाम चौक पर सुरक्षा और यातायात पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए फोर्स की प्रतिनियुक्ति किया जाए। खाटू श्याम मंदिर के पास बांध पर पार्किंग और पुलिस की प्रतिनियुक्ति किया जाए। सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त किया जाए और ठुनठुनिया गुमटी पैदल पुल पर संध्या से सुबह तक पुलिस की तैनाती की मांग व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से की।
287 total views, 2 views today