
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आदर्श विद्यालय गोमियां प्रबंधन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय को फिर से खोलने की तैयारी में जुट गयी है। इसे लेकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई प्रारंभ कर दिया गया है।
आदर्श विद्यालय गोमियां सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी 21 दिसंबर से दशम वर्ग को खोलने की तैयारी में जुट गई है। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार प्रसाद (Krishna kumar prasad) ने बताया कि पलिहारी गुरुडीह की मुखिया ललिता देवी की ओर से पूरे विद्यालय को सैनेटाइज करवाया जा रहा है। जारी नियमों के तहत ही विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा। प्राचार्य के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन से विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी नुकसान उठाना पड़ा।विद्यालय खुल जाने से पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकेगी।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम के अनुसार जिला में आदर्श विद्यालय टॉप टेन में स्थान प्राप्त करता रहा है, जो इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
मौके पर सचिव प्रमोद कुमार स्वर्णकार, सक्रिय सदस्य रोहित यादव, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, शिक्षक लालजी यादव आदि मौजूद थे।
372 total views, 2 views today