खनन कार्यो का उपायुक्त ने लिया जायजा

वैद्य चालान के माध्यम से ही करें खनिजों का परिवहन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/रामगढ़(झारखंड)। रामगढ़ जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने 17 दिसंबर को जिला के हद में मांडू प्रखंड अंतर्गत करमा कोलियरी का निरीक्षण कर वहां चल रहे खनन कार्यों का जायजा लिया। मौके पर सीसीएल अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान सबसे पूर्व करमा कोलियरी के अधिकारी संजय सिंह ने उपायुक्त संदीप सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारी सिंह से खनन कार्यों के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रणाली, कोलियरी से निकलने वाले कोयले को कहां-कहां भेजा जाता है के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उपायुक्त ने कोयले की लोडिंग, खनिज परिवहन चालान, वेस्ट मैनेजमेंट आदि की भी जानकारी ली। उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा करमा कोलियरी अंतर्गत वेस्ट मैनेजमेंट हेतु निर्धारित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में कोलियरी के अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने खनिजों के परिवहन के दौरान Jharkhand minerals (prevention of illegal mining transportation and storage) rules 2017 के rule 9 के तहत सभी प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन करने एवं बिना वैध चालान के खनिजों के किसी भी तरह का परिवहन नहीं करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद को खनन कार्य में लगे सभी वाहनों की जांच करने एवं किसी वाहन का टैक्स बकाया है तो उसके वसूली हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार, अंचल अधिकारी मांडू संजय श्रीवास्तव, करमा कोलियरी के कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

 205 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *