प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विकास हेतु सीसीएल बनाएं योजना- उपायुक्त
बेरमो क्षेत्र के लोगों को आवास व् अन्य सुविधा दे सीसीएल प्रबंधन-विधायक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (Central kolfilda limited) द्वारा बेरमो प्रखंड (Bermo block) के ढोरी क्षेत्र में सीएसआर परियोजना के तहत 170 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया गया। ढोरी स्थित सामुदायिक भवन में 17 दिसंबर को विधिवत कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि सीएसआर का वास्तविक इस्तेमाल वैसे लोगों के लिए किया जाना चाहिए जहां से कंपनियां तथा उद्योग जगत के लोग अपने उत्पादन के माध्यम से लाभ अर्जन कर रहे हैं। औद्योगिक तथा व्यवसायिक क्षेत्र के विकास में कहीं ना कहीं इन क्षेत्रों के रैयत प्रभावित होते हैं। उन्हें आधारभूत संरचना ना मिलने के कारण उनका सही ढंग से विकास नहीं हो पाता है। यह जरूरी है कि जिन क्षेत्रों में औद्योगिक घराने अपने उत्पादन हेतु उन क्षेत्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं वहां के लोगों को ध्यान में रखकर सीएसआर के माध्यम से उनके विकास के लिए हर संभव कार्य करें। साथ ही इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु खाली जमीनों पर वाटर पार्क तथा अन्य पर्यटन के संसाधनों से सुसज्जित किया जाना चाहिए। ताकि उन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके तथा यहां के लोगों के लिए रोजगार भी सृजन हो सके।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बेरमो के लोगों का सही तरीके से विकास संभव हो इसके लिए सीसीएल प्रबंधन अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा यहां के लोगों के विकास हेतु खर्च करें, ताकि यहां के लोगों को एक बेहतर जीवनशैली प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना जैसे योजनाओं का लाभ यहां के स्थानीय तथा शहरी क्षेत्रों को मिले इसलिए सीसीएल प्रबंधन राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। विधायक ने कहा कि सीएसआर मद से बेरमो विधानसभा क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लाभुकों को आवास योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से कहा कि अपने औद्योगिक क्षेत्र के 8(आठ) किलोमीटर के दायरे में बेरमो वासियों को मुफ्त में बिजली तथा पानी प्रदान करने की पहल सीसीएल प्रबंधन करें ताकि आधुनिक परिवेश में यहां के रहिवासियों को विकास से जोड़ा जा सके।
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम एम.के. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर यहाँ के विकास हेतु हरसंभव कार्य सीसीएल प्रबंधन की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब तथा ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई बिंदुओं पर सीसीएल प्रबंधन कार्य कर रहा है। आने वाले दिनों में यहां के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नर्सिंग कॉलेज खोलने के साथ-साथ उनके रोजगार सृजन हेतु अन्य तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही रोडमैप तैयार कर सीसीएल प्रबंधन इस दिशा में कार्य करेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के अलावे जीएम सीसीआर सीसीएल ए के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अंनत कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रविन्द्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
314 total views, 2 views today