बीडीओ- सीओ- जेई से वार्ता विफल
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने तक जारी रहेगा आंदोलन-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर (Tajpur) स्थित पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, जन्म- मृत्यु, दाखिल- खारिज, एलपीसी में नजराना लेने पर रोक लगाने, नलजल योजना में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाकर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, सरकारी जमीन को कर्जामुक्त कराकर भूमिहीन को वास की जमीन एवं पर्चा देने समेत अन्य सवालों को लेकर ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर 16 दिसंबर से शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच शासन द्वारा वार्ता का प्रयास विफल रहा।
इससे पूर्व पंचायतों से जुलूस निकालकर आन्दोलन में भाग लेने पहुंचे माले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीओ एवं बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता विकास योजनाओं में लूट-खसोट का आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग पर तख्तियां, झंडे, बैनर लहराकर आक्रोशपूर्ण नारे लगा रहे थे। प्रखंड पर प्रदर्शन करते हुए तमाम माले कार्यकर्ता घेरा डालो डेरा डालो स्थल पर पहुंचकर सभा का आयोजन किया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। सभाध्यक्ष सिंह ने कहा कि पोखर उड़ाही के नाम पर फर्जीवारा करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, जितेंद्र सहनी, मो. एजाज, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, संजय शर्मा, मो. अफरोज, संजीव राय, अनीता देवी, सोनिया देवी, समाजसेवी मो. खालीद अनवर, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मांगे माने जाने तक आंदोलन चलाते रहने की घोषणा की।
दूसरी ओर बीडीओ- सीओ- जेई, मुखिया आदि पदाधिकारियों के बुलावे पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कई मुद्दे पर वार्ता हुई लेकिन वार्ता विफल रहा।
464 total views, 1 views today