प्रथम आने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले कला उत्सव प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे-परियोजना निदेशक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand education project) केेेे तहत समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय कला उत्सव 2020 का आयोजन कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन मोड में 9 से 15 दिसम्बर के बीच पूरे राज्य में आयोजित किया गया। जिसमें बोकारो जिला के प्रतिभागियों ने जिले के लिए निर्धारित तिथि 10, 13 एवं 15 दिसंबर को कला की अलग अलग श्रेणीयों में जिला जनसंपर्क कार्यालय, सूचना भवन, बोकारो से कला का लाइव प्रदर्शन करते हुए जिला के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कुल 9 श्रेणीयों में छात्र एवं छात्रा वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम की घोषणा 15 दिसंबर को की गई। जिसमें बोकारो जिला से साक्षी पाठक वर्ग 11 रामरुद्र उच्च विद्यालय चास ने शास्त्रीय संगीत बालिका वर्ग में तथा करण कुमार हांसदा वर्ग 11 प्लस टू(+2) उच्च विद्यालय गोमियां ने पारंपरिक लोक नृत्य बालक वर्ग में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कविता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास ने स्थानीय खेल खिलौने कलाकृति क्षेत्र में पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया द्वारा दोनो बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा गया कि झारखंड राज्य में प्रथम स्थान आनेवाले दोनों बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले कला उत्सव प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
15 दिसंबर को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी एवं राहुल कुमार प्रजापति, (+2 उच्च विद्यालय गोमियां), कविता कुमारी (कस्तूरबा गांधी विद्यालय चास), निशा कुमारी (कस्तूरबा गांधी विद्यालय कसमार) ने भाग लिया। इस अवसर पर सूचना भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया।
305 total views, 2 views today