फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। केंद्र सरकार (Central government) द्वारा लागू कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 14 दिसंबर को उपायुक्त (Deputy commissioner) कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस अवसर पर बोकारो उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपी गई।
ज्ञापन में किसानों के विरुद्ध काला बिल को वापस लेने की मांग की गयी है। इस संबंध में राजद जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जो किसान विरोधी है राजद मांग करती है कि इसने जो काला बिल किसानों के लिए बनाया है उस काले बिल को वापस करे। इस बिल से आम जनता को सब्जी आलू प्याज के दाम आसमान पर है। जिससे गरीबों के थाली से सब्जी गायब हो गई है। बाकी सभी खाद्य अनाज के भाव काफी ऊंची स्तर पर आ गया है। जरिडीह प्रखंड अध्यक्ष विष्णु भगवान ने कहा कि जरीडीह प्रखंड का हर एक गांव के किसान खेती कार्य पर ही निर्भर करते हैं। केंद्र सरकार किसान विरोधी काला बिल पास कर किसानों को भुखमरी के कगार पर खड़ा किया है। इस मौके पर घनश्याम चौधरी, रामजीत यादव, हृदया देवी, बोधन यादव, अशोक यादव, प्रमोद सिंह, धीरू यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
435 total views, 3 views today