मुंबई में सितंबर से चलेगी AC लोकल

मुंबई। उमस भरी गर्मी से मुंबईकरों को जल्द ही राहत मिलेगी। सितंबर से मुंबईकर वातानुकूलित (एसी) लोकल में सफर कर सकेंगे। पश्चिम रेलवे पर सभी ट्रायल्स सफल हुए हैं, इसके साथ ही 2018 में मुंबई डिविजन में 9 और एसी रेक भेल से आएंगे। बता दें कि मुंबईकर पिछले 5 सालों से एसी लोकल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन रेल प्रशासन इसके लिए सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहा था। अब पश्चिम रेलवे पर बोरिवली से चर्चगेट के बीच सितंबर से पहली एसी लोकल चलाई जाएगी।

रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, एसी लोकल की ऊंचाई के कारण आ रही दिक्कत को दूर कर लिया गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमेन अशोक कुमार मित्तल ने बताया, ‘एसी लोकल सेवा में देरी मुंबई के ब्रिजों के कारण हुई। इस वजह से इनके चलने में 5 साल का समय लग गया।’ मित्तल ने बताया, ‘भेल अगले साल मुंबई मंडल के लिए 9 और एसी रैक डिलिवर करेगा। ये रैक इस तरह बने हैं कि किसी भी ब्रिज की ऊंचाई का इन पर असर नहीं पड़ेगा। इनमें से आधे रैक पश्चिम रेलवे पर और बाकी सेंट्रल रेलवे पर चलेंगे।’

 299 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *