प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो हावड़ा पैसेंजर 14 दिसंबर को सुबह 8:19 में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन (Tupkadih railway station) में 1 मिनट के लिए रुकी। जिससे स्थानीय रहिवासियों में हर्ष देखा गया।
पिछले 22 मार्च से कोरोना महामारी को लेकर उक्त ट्रेन बंद थी। इतने महीनों में कोई भी ट्रेन यहाँ नहीं ठहरा। जिससे ग्रामीणवासी मायूस थे। बोकारो हावड़ा ट्रेन संख्या 08013 अप, 08014 डाउन के ठहराव से ग्रामीणों में खुशी का नजारा देखने को मिला। उक्त पैसेंजर जैसे ही तुपकाडीह में 1 मिनट के लिए ठहरा उसे माला पहनाकर स्वागत किया गया। बाद में स्टेशन मास्टर को भी माला पहना कर बधाई दी। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रेल सुविधा अभियान समिति बोकारो जिला अध्यक्ष फिरोज आलम ने किया। मौके पर समिति के शकील अरसत खान, चंद्रिका, संतोष साव, धनबाद लोकसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
375 total views, 2 views today