ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो (Doctor lambodar mahato) ने पेटरवार, गोमियां एवं कसमार के सीओ, बीडीओ के साथ एक बैठक तेनुघाट टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में किया। बैठक के बाद विधायक महतो ने बताया कि बैठक में कसमार, गोमियां प्रखंड कार्यालयों में आवंटित कार्यपालक अभियंता गायब रहता है। आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को पता तक नही की वह कौन है।
बैठक में विधायक ने उपस्थित अधिकारी को जांच कर आवंटित इंजीनियर को हटाकर दुसरा इंजीनियर आवंटन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने गोमियां प्रखंड के भूमिहीन परिवार के लिए जमीन आवंटन, सियारी के ओचो गांधीग्राम में विद्यायक मद से डीप बोरिंग एवं 300 फिट पीसीसी पथ का अनुशंसा किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के पदाधिकारियों के लिए जर्जर आवास को जीर्णोद्धार कराया जाएगा। कसमार, पेटरवार एवं गोमियां में निर्माणाधीन एवं हो रहे निर्माण नए प्रखंड कार्यालय भवन का जांच हेतु प्राक्कलन समिति में लिखना है। प्रधानमंत्री आवास का निर्धारण प्राथमिक के आधार पर हो। सभी पंचायत भवन में लगे वायफाय बंद है इसको चालू करवाने का उन्होंने निर्देश दिया। सीडीपीओ ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का बहाल नही किया गया, इसको उपायुक्त से बात कर अतिशीघ्र बहाल की बात कही। लंबित विकलांग आवेदन को अधिकारी अविलंब डाटा उपलब्ध कराए। आगे बताया कि तीनों प्रखंड में सीडीपीओ पदस्थापित नहीं है, इसके लिए भी जल्द उपाय किया जायेगा। उन्होंने तीनों प्रखंड के पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित जो भी लंबित कार्य हैं उन्हें भी अति शीघ्र पूरा करने को कहा। जिससे जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। बैठक में गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, पेटरवार बीडीयो शैलेश चौरसिया, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, कसमार अंचलाधिकारी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
262 total views, 2 views today