बीआरसी में अनियमितता के खिलाफ इनौस का आमरण अनशन

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर बीआरसी (Tajpur BRC) में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस के बैनर तले 14 दिसंबर को बीआरसी पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया। अनशनकारी इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ अनशन पर बैठाया।

अनशनकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता को बढ़ावा देने वाले बीआरपी अरविंद प्रसाद, संजीत कुमार, अजय कुमार, सदीक खान को हटाकर पदस्थापित विद्यालय में विरमित करने, शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद को चकमधौल विद्यालय में भेजने, आदेशपाल चंद्रभुषण प्रसाद द्वारा बीआरसी में अवैध उगाही पर रोक लगाने, निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों के यात्रा व्यय एवं अन्य राशि में भारी अनियमितता कर लाखों रूपये दुरूपयोग एवं गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने, चकमोतीपुर विद्यालय के पंचायत शिक्षक अजय कुमार जो स्थापना से एक साथ दो-दो वेतन वर्षों से लेते रहने की जांच कर कारबाई करने तथा गबन की गई राशि लौटाने समेत अन्य मांगों को विस्तारपूर्वक रखते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो एजाज ने कहा कि मांग पूरा किये जाने तक अनशन जारी रहेगा। सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने किया।
अनशन स्थल पर आयोजित सभा को इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, मो चांद, मो अबुबकर, मनोज साह, मुकेश कुमार गुप्ता, मुजफ्फर ईमाम, मो इर्शाद, मो कलीम परवेज, मो शकील अहमद, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रविरंजन, संजय शर्मा आदि ने संबोधित किया। मौके पर बीईओ के आमंत्रण पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री मांग- पत्र सौपकर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। अनशनकारी कृष्ण कुमार ने ताजपुरवासियों से अनशन आंदोलन को समर्थन देकर सफल बनाने की अपील की।

 421 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *