एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चास नगर निगम के जोन 5 सोलागिडीह तालाब (Solagidih Pond) के पास स्थित जोनल कार्यालय वार्ड नंबर 18 में 12 दिसंबर को निगम आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा (Sashi Prakash Jha) द्वारा 35 सफाई मित्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 13 श्रमिकों को जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया एवं श्रमिक योजना में कार्य करने हेतु 35 लोगों का आवेदन भरा गया। शिविर में राशन कार्ड बनाने हेतु 5 लोगों का आवेदन भी लिया गया।
मौके पर अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शिविर में कुल राजस्व की वसूली 52,612/- रूपया की गई एवं विभिन्न शिकायतों एवं सुझाव को लेकर लगभग 115 लोग शिविर में अलग-अलग समय पर आये। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 76 लाभुको द्वारा आवेदन दिया गया जिसका जाँच भी ससमय किया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 21 लोगों ने आवेदन दिया। शिविर में जोन-5 के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर 18, 19, 29, 30, 31 एवं 34 के आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका एवं उक्त विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे। शिविर में कोविड-19 के तहत 8 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया। साथ ही आने वाले लाभुकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया एवं सभी कर्मी एवं आगंतुक मास्क लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा,नोडल जोनल पदाधिकारी संतोष कुमार, सिटी मैनेजर विकास रंजन, सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी,अनूप गुंजन टोपनो, सहित कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।
492 total views, 1 views today