मनाया गया मानवाधिकार दिवस

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। विश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights Day)  के अवसर पर बीते 10 दिसंबर को बोकारो जिला में नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन क्राइम प्रीवेंटिंग ब्रिगेड की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तथा संचालन उपाध्यक्ष मंजु कुमारी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए ब्रिगेड की प्रदेश महामंत्री संगीता तिवारी ने कहा कि बढ़ते हुए अपराध और बढ़ते हुए जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना, शोषित हर तबके के व्यक्ति को न्याय दिलाना ही इस संगठन का उद्देश्य है। आने वाले समय में संगठन द्वारा जगह जगह कैंप लगाकर युवतियों को आत्मरक्षा हेतु प्रेरणा देना और कराटे द्वारा आत्मरक्षा कर जुल्म करने वालों को सबक सिखाने का कार्य किया जाएगा। निर्धन लाचार परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, विधवाओं को विधवा पेंशन, विकलांगों को विकलांगता सुविधा और प्रमाण पत्र सेवा इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को इस संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर समाज का काम करने की अपील की। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अशोक कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, रामकृष्ण दत्ता, सत्य गुरु प्रताप प्रसाद ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी, संयुक्त महामंत्री जय कुमार, सचिव सुनिल कुमार तिवारी,
सविता तिवारी, सितेश शमद, अखिलेश प्रसाद, राजेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

 335 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *