ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। आयुर्वेद के पोस्ट-ग्रेजुएट (Postgraduate) डॉक्टरों को जनरल सर्जरी, ईएनटी और दाँतो के इलाज समेत 58 तरह की सर्जरी को मंजूरी देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के द्वारा 11 दिसंबर को बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल में तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे।
इस बारे में अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर शंभू कुमार ने बताया कि आईएमए की देशव्यापी हड़ताल में सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद रही। हलांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहे। आगे उन्होंने बताया कि यह चिकित्सा या प्रैक्टिस की खिचड़ीकरण है। सरकार के द्वारा अगर मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन अगले हफ्ते और भी ज्यादा तेज हो सकता है।
209 total views, 2 views today