प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। नालसा, झालसा एवं बोकारो (Bokaro) प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep kumar shrivastava) के निर्देशानुसार ऑनलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होगी। उक्त जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम (SDJM) सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र ने दी।
एसडीजेएम चन्द्र ने बताया कि लोक अदालत के सफल संचालन के लिए पांच बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच में जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता बैजनाथ शर्मा, तीसरे बेंच में एसीजेएम विशाल गौरव एवं अधिवक्ता वकील महतो, चौथे बेंच में स्वयं एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो एवं अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता तथा पांचवे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे मौजूद रहेंगे। आगे चन्द्र ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एनआई एक्ट केस, बैंक विभाग सहित समझौता के आधार पर छोटे मोटे सिविल एवं फौजदारी मामलो का निष्पादन किया जायेगा।
516 total views, 3 views today