ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट (Tenughat) ओपी के नये पदास्थापित प्रभारी केशव कृष्ण चौधरी ने पदस्थापन के साथ 10 दिसंबर को थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य नागरिक, राजनीतिक व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। ओपी प्रभारी श्री चौधरी 7 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर ओपी परिसर में आयोजित बैठक में प्रभारी चौधरी ने अपना अनुभव साझा किया औंर कहा कि मामले का ईमानदारी से अनुसंधान होगा। अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा एवं निर्दोष फसेंगे नही। उन्होंने सभी रहिवासियों से आपसी सहयोग की बात कही। इसके अलावा कहा कि यदि उनसे गलती होती है, तो ध्यान आकृष्ट किया जाए, सुधार की जाएगी। बैठक में साड़म पूर्वी पंचायत में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई। चांपी पंचायत में पीएचडी के जलापूर्ति शुरू होने के बाद कुछ ग्रमीणों द्वारा पानी का अपव्यय किया जा रहा है तथा गाँव की गली में पानी बहाया जाता है। वहीं अनुरोध किया गया कि इंदिरा आवास योजना मे बालू की गाड़ी नहीं पकड़ा जाए। मौके पर नागरिकों की ओर से ओपी प्रभारी चौधरी को अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने बुके प्रदान किया। बैठक में सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, राजेश्वर राम, मनामशी मुण्डु के अलावा आमंत्रित लोगों मे तेनुघाट के वरीय अधिवक्ता महादेव राम, अधिवक्ता सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, श्रीराम हेम्ब्रम, वसीम आलम, राम किशुन रविदास, लाल मोहम्मद, रजिया परविन, ऋतु शाह, नागेश्वर करमाली, गीता देवी, अयूब अंसारी, जगदीश यादव, मोकिम अंसारी सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद थे।
412 total views, 2 views today