विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद मेंं तुलबुल खिजुरिया टांड़ (Tulbul khijuriya tand) में स्कार्पियो पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी घटना में स्कार्पियो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का प्रार्थमिक उपचार ईलाज गोमियां उपचार केंद्र के बाद बोकारो भेज दिया गया है। घटना में एक बिल्ली की अहम भुमिका बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल से गुजर रही खेतको चांपी से चैनपुर बड़गांव के लिए बारात 9 नवंबर की रात्रि स्कॉर्पियो क्रमांक-JH01AJ/0246 गाड़ी से निकली। जिसमें कुल 13 लोग सवार थे। उनमें 5 बच्चे भी थे। गाड़ी में बैठे बच्चों के अनुसार रात्रि लगभग 10 बजे अचानक रास्ते से बिल्ली रोड को पार कर रही थी। उसी दौरान झिरकी निवासी 26 वर्षीय चालक सद्दाम अंसारी अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए बिल्ली के गुजरने से पहले निकलना चाहा। रात के अंधेरे में खिजुरिया टांड के घुमावदार रास्ते उसे समझ में नहीं आया और अनियंत्रित होकर गाड़ी तीन बार पलट गयी। जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चालक की तत्काल उसी समय मौत हो गई।
गाड़ी में सवार दो बच्चों 16 वर्षीय पंकज कुमार और 12 वर्षीय पवन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। तत्काल उसे गोमियां सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए रात्रि में लाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने तत्काल बोकारो रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर गोमियां थाना के अवर निरीक्षक रघुनंदन मोची दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आये। साथ हीं 10 दिसंबर की सुबह शव को अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
486 total views, 2 views today