एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व मानवाधिकार दिवस (World Human Rights day) के अवसर पर ” अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद ” बोकारो जिला कमेटी के द्वारा 10 दिसंबर को करगली में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्य सहित आम रहिवासी उपस्थित थे।
बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के करगली गेट बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के बोकारो जिला अध्यक्ष मुनीश कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नंदलाल प्रसाद वर्मा ने विश्व मानवाधिकार दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही साथ जिला सचिव सुनील कुमार राय उर्फ अनुरागी सुनील ने उक्त दिवस के अवसर पर उपस्थित रहिवासियों को महिला उत्पीड़न, बाल उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विकास सिंह, रोहित सिन्हा, अरुण मंडल, डॉक्टर नंदलाल प्रसाद वर्मा, सोनी देवी आदि उपस्थित थे।
435 total views, 1 views today