अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih jharkhand) के हद में घाघरा इंटर सांइस काॅलेज बगोदर ( Inter science college bagodar) के दर्जनों छात्रों ने मासिक शुल्क माफ करने को लेकर 9 दिसंबर से काॅलेज परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये।
फीस माफी की मांग को लेकर अमरण अनशन पर छात्र राम कुमार पांडेय, अनुज कुमार, शेखर कुमार, फैजान अंसारी, पप्पू कुमार, अवेश अंसारी, प्रेम कुमार आदि अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये है। अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कि कोविड 19 काल में हमलोगों के परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी नही है। जिसके कारण मासिक शुल्क देने में असमर्थ है। शुल्क माफ करने को लेकर बिते 3 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिये थे। जिसके बाद 8 दिसंबर को हमलोग एक दिवसीय धरना दिये। उनके आवेदन पर कोई पहल नहीं होने के कारण वे सभी 9 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। जब तक उनकी मांगे पुरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठे छात्रों के के समर्थन में उनके साथ शमीम अंसारी, चंदन महतो, आनंद कुमार, अशोक कुमार, संगीता कुमारी समेत दर्जनों छात्र बैठे थे।
924 total views, 2 views today