प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। नालसा, झालसा एवं बोकारो प्रधान जिला (Bokaro Principal District) एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होगी। उक्त जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र ने दी। एसडीजेएम चंद्र ने बताया कि आयोजित लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, बैंक विभाग, उत्पाद विभाग, एनआई एक्ट, मोटरयान दुर्घटना सहित समझौता के आधार पर छोटे-मोटे दीवानी एवं फौजदारी मामलों का निष्पादन होगा। बताया कि उक्त लोक अदालत आभासी होगी यानी ऑनलाइन होगी। जिसके लिए एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री कौन्सिलिंग कराया जा रहा है। जो भी अपने मामलों का निष्पादन कराने के लिए तैयार हैं वह अपना आवेदन न्यायालय में आकर दे दे। ताकि उनके मामलों का निष्पादन हो सके। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए बेंच का गठन किया जायेगा।
371 total views, 1 views today