विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां रेलवे स्टेशन (Gomian Railway station) के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग का बैरियर बस चालक की लापरवाही से टूट गया। घटना 7 दिसंबर की बताया जा रहा है। इस संबंध में आरपीएफ (RPF) ने बस को कब्जे में कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां हजारीबाग मुख्य पथ में स्थित रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर 7 दिसंबर को पेटरवार से हजारीबाग लौट रही कुशवाहा रथ नामक बस रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान चालक की लापरवाही से टूट गया। इस कारण क्रॉसिंग घंटो जाम रहा। इस जाम में सैकड़ो राहगीर घंटों तक फंसे रहे। तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस को दी। आरपीएफ के अवर निरीक्षक विंध्याचल कुमार ने कुशवाहा रथ बस को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक उक्त बैरियर को रेलवे द्वारा बना लिया गया।
470 total views, 2 views today