मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की समस्तीपुर कॉलेज (Samastipur College) स्थित शाखा को जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जाने के निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” को प्रारम्भ किया गया।
सात दिसंबर से आयोजित धरना-प्रदर्शन के अवसर पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों राजद , कांग्रेस, भाकपा, माकपा तथा भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ता धरना -प्रदर्शन पर बैठे हुए है। मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने बैंक प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया तथा समस्तीपुर कॉलेज की प्राचार्या की तानाशाही रवैये की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि इससे कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता का ह्रास हुआ है। प्राचार्या प्रायः कॉलेज से अनुपस्थित रहती है। फलतः कॉलेज में भ्रष्टाचार व अराजकता कायम है। वक्ताओं ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज परिसर में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लगभग 50 वर्षो से कार्यरत है। इस शाखा से सैकड़ो पेंशनधारियों को पेंशन मिलता है। यहाँ हजारो उपभोक्ताओ का खाता है। कॉलेज की प्राचार्या के अड़ियल रवैये के कारण बैंक की शाखा तथा पोस्ट ऑफिस को हटाने की साजिश रची जा रही है जो न्यायोचित नहीं है। राजद जिला प्रवक्ता ठाकुर ने बताया कि समस्तीपुर कॉलेज से बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी “धरना-सह -सत्याग्रह” अनवरत रात-दिन व अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मो. नूर आलम की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने तथा संचालन माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने की l मौके पर भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, सत्यनारायण सिंह, रघुनाथ राय, उमेश राय “कवि”, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, जयलाल राय, भाकपा माले नेता राजू राय, अशोक राय, अवकाश प्राप्त प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय ‘राजेश’, पूर्व शिक्षक रामउचित राय, जगदीश प्रसाद यादव, हरिनारायण राय, विशेश्वर राय, समाजसेवी इंद्रमणि राय झुनझुन, राजेन्द्र प्रसाद यादव, मो. अजीजुर रहमान ताजू , मो. आफताब आलम, अमरेश राय, विजय कुमार यादव, सरपंच महेंद्र नारायण राय, अनिल कुमार राय, साधु शरण दास, राजनारायण राय, संतलाल महतो, रामचन्द्र राय, परमानन्द राय, रामप्रीत राय, जयंत कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
284 total views, 2 views today