फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih Police Station) के हद में अशोक पेट्रोल पंप (Ashok Petrol Pump) के समीप 6 दिसंबर को दो शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।
जरीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि रात्रि में जैनामोड़ स्थित अशोक पेट्रोल पंप के नजदीक एक मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध का अधजला शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। ना ही किसी पर कोई शक है। दूसरा ओर खुटरी पंचायत के हद में पहाड़ी में 22 वर्षीय अनिल सिंह का शव बरामद किया गया है। अनिल सिंह पिछले 10 दिनों से लापता था। उसके लापता होने की सूचना बालीडीह थाना में मामला दर्ज है। परिजनों द्वारा किसी पर हत्या की आशंका लगाया जा रहा है। मृतक गोडबाली के रहने वाले थे। दोनों शव को चास अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
706 total views, 2 views today