फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के नए प्राथमिक विद्यालयों को जरीडीह बीपीओ मोहम्मद सोहेल अख्तर (BPO Mohmad sohel akhtar) ने एक आदेश पत्र दिए। आदेश पत्र में शिक्षकों को आदेश दे दिए हैं कि आगामी 7 दिसंबर को 12 बजे दिन से गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सीआरपी एवं बीआरपी को डीजी के साथ भाग लेना है। इसके तहत बिते 14 से 26 नवंबर तक पुष्टिकरण फॉर्म नहीं भरने वाले 4 विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसमें नए प्राथमिक विद्यालय गिलनटांड, नव प्राथमिक विद्यालय बोकाडीह, नव प्राथमिक विद्यालय नंगाटांड तथा नव प्राथमिक विद्यालय मल्हानटांड शामिल है। कार्य में निजी विद्यालय रुचि नहीं होने पर बाल पंजी संबंधित हाउस सर्वे का कार्य सभी शिक्षकों को 15 दिसंबर तक पूर्ण कर लेने का आदेश शामिल है।
338 total views, 1 views today