झारखंड पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमों सहित सात उग्रवादी की तस्वीर किया जारी

सूचना देने वाले को ईनाम दिये जाने की घोषणा एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। झारखंड पुलिस ने (Jharkhand police) पीएलएफआई सुप्रीमों (PLFI supreme) दिनेश गोप सहित सात वांछित उग्रवादी की तस्वीर जारी किया है। इन उग्रवादियों को गिरफ्तार और उनके द्वारा अर्जित संपति की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा झारखंड पुलिस के द्वारा की गई है।

झारखंड पुलिस के द्वारा बीते दिनों राज्य में सक्रिय पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है। जिनमें 25 लाख का ईनामी उग्रवादी दिनेश गोप, 15 लाख का ईनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख का ईनामी तिलकेश्वर गोप, दो लाख का ईनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, दो लाख का ईनामी अजय पूर्ति, सनिचर पूर्ति और दो मंगरा लुगुन शामिल है।
राज्य पुलिस द्वारा कहा गया है कि इन सातों उग्रवादियों और उनकी संपति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस अथवा रांची रेंज के डीआइजी के नंबर 9431706118, रांची एसएसपी 9431706136, खूंटी एसपी 9431706116, गुमला एसपी 9431706376, सिमडेगा एसपी 9431116444 और एसपी चाईबासा 9431706451 को सूचित करने की अपील झारखंड पुलिस के द्वारा आम लोगों से किया गया है। साथ हीं कहा गया है कि सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

 422 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *