
एस.पी.सक्सेना/दुमका(झारखंड)। दुमका समाहरणालय सभागार में उपायुक्त (Deputy commissioner) रजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग (Health and social welfare Department) द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के बाद विभाग द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित पदादिकारी को फटकार लगाई। बैठक में स्वास्थ्य संबंधित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कालाजार, टास्क फोर्स, अस्थमा एवं नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आइटीडीए निदेशक राजेश कुमार रॉय, जिला जनसंपर्क पदादिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदादिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
356 total views, 1 views today