विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। विभिन्न योजना कार्यान्वयन को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड (Gomiya block) कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समिक्षा बैठक में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में 4 दिसंबर को बीडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ कुमार ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना कार्यान्वयन को लेकर मौजूदा प्रतिनियुक्ति शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका एवं अन्य कर्मचारी को निर्देश देते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से अनाच्छादित सुपात्र लाभुकों को निर्धारित करने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है।
341 total views, 1 views today