एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा जारी गाइडलाइन (Guideline) के बीच इस साल गुरु नानक साहिब (Gurunanak Sahib)की प्रकाश उत्सव 30 नवंबर को बोकारो के उपनगर चास के सिख संगत ने कुछ अलग ढंग से मनाया। ब्लड मैन के नाम से चर्चित हरबंस सिंह सलूजा के नेतृत्व में बोकारो के सिख समुदाय के लोगों ने गुरु नानक साहिब जी को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 दिन लगातार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया।
इस संबंध में ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने बताया कि सिख श्रद्धालुओं ने 20 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक लगातार 11 दिन रक्तदान किया। ग्यारह दिनों में कुल 28 श्रद्धालुओं ने अपना रक्त अर्पण कर गुरु नानक साहिब जी को श्रद्धांजलि पेश की। जिसमें 20 साल के युवा से लेकर 55 साल तक के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। ब्लडमैन सलूजा ने कहा की ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की बहुत ही ज्यादा कमी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उन लोगों ने यह निर्णय लिया।
मालूम हो कि ब्लड मैन सलूजा को बोकारो जिले में बेस्ट मोटिवेटेर का अवार्ड दिया गया है। इनके द्वारा किए जा रहे रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्यों को देखते हुए इन्हें देश और विदेश से अनेकों सम्मान प्राप्त हो रहे हैं। इस नेक कार्य में मुख्य रूप से सरदार इंदरपाल सिंह, भवनीत सिंह बिंद्रा, आकाश सिंह, तनवीर सिंह खनूजा, हरदेव सिंह, जसविंदर सिंह आहूजा, मनजीत सिंह, साहिब सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह उर्फ लवली एवं अन्य श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। ब्लडमैन सलुजा ने सभी रक्त वीरों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं।
285 total views, 2 views today