एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर दिव्यांगो के सहातार्थ सेवायें उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर 3 दिसंबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) ने आफिसर क्लब (Officers Club) में कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यागों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-महाप्रबंधक माइनिंग सी पी तिवारी, एसीसी सदस्यगण एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर आसपास के विभिन्न पंचायतों से आये नौ दिव्यांगो के बीच ट्राई साइकिल बांटा गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय के उप-प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, उप-प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, एसीसी सदस्य अनुप कुमार स्वाईं, कमलेश गुप्ता, रामेश्वर मंडल, बालेश्वर गोप, समशूल हक, मुस्ताक अहमद, देवेन्द्र यादव, मुखिया घनश्याम प्रसाद, चन्द्रदीप पसवान, धनंजय सिंह के अलावा ट्राइ साइकिल पानेवाले राम कुमार गंझु, संतरंजन पटवा, वरूण प्रजापति, महेंद्र राम, सुगीया देवी, बब्लू पांडे, शिव चरण प्रसाद, मुन्ना कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
322 total views, 1 views today