एस.पी.सक्सेना/मुजफ्फरपुर(बिहार)। शहीद खुदिराम बोस (Khudiram boss) जयंती के अवसर पर 3 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकू शुक्ला ने दी।
संयोजक पिंकू शुक्ला ने बताया कि शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर जिला (Mujaffar pur district) के हद में चन्दवारा स्थित खुदीराम बोस के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए समिति के सह-संयोजक साकेत सिंह ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका कर्म क्षेत्र हमारे शहर में होना मुजफ्फरपुर वासियों के लिए गर्व की बात है। उनका समाधि अभी तक उपेक्षित है जो हम शहरवासियों के लिए शर्म की बात है। वे समिति की ओर से जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब सम्पूर्ण चिताभूमि का घेराबंदी कर सौंदर्यीकरण करें। इस अवसर पर गोलू ऋषव, रंजीत कुमार, लंगरा साह, हरिओम साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today