एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड पुलिस (Jharkhand police) मेंस एसोसिएशन (Men’s association) a पंचम महाधिवेशन चुनाव में पूरे राज्य भ्रमण करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय एवं महामंत्री उम्मीदवार रमेश उरांव तथा उनकी पूरी टीम 3 दिसंबर को बोकारो पुलिस केंद्र एवं जैप 4 वाहनी पहुंचे। यहाँ उम्मीदवारों का भव्य स्वागत किया गया।
झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का चुनाव देवघर पुलिस केंद्र मे आगामी 14 से 17 दिसंबर तक होना निश्चित है। पूरे राज्य में पुलिसकर्मियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार एवं आने वाले समय में पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने हेतु सारी बातों को बताने हेतु बोकारो पुलिस केंद्र एवं जैप 4 प्रांगण में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश पांडेय ने अपने टीम के तरफ से कहा की सभी जिले में एसीपी/एमएसीपी प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना ताकि ससमय इसका लाभ पुलिसकर्मियों को मिल सके। सरकार प्राधिकार के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इतनी जटिल की हुई है जिसके कारण हमारे लोग रिटायर कर जाते हैं। उन्हें पद सोपान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सातवां वेतनमान लागू है परंतु हमारे पुलिसकर्मी भाइयों को उसके भत्ते का लाभ से सरकार और प्राधिकार वंचित रखे हुए है। उनके टीम की पहली प्राथमिकता होगी कि अपने साथी कर्मियों को सभी भत्ते केंद्र सरकार के अनुरूप दिलाना। जो हमारे पुलिसकर्मी साथी 2004 के बाद बहाल हैं और पेंशन सुविधा से वंचित हैं, उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए सरकार पर प्राधिकार से मांग करेगे। हर संभव प्रयास चाहे वो आंदोलन ही क्यों ना हो करते हुए अपने साथी पुलिसकर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाएंगे।
पांडेय के अनुसार आईपीएस पदाधिकारी के तरह सिपाही और हवलदार के बच्चों को शिक्षा कोष का पैसा वेतन मद से निकासी कराने एवं स्वास्थ के क्षेत्र में इलाज हेतु बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए इंश्योरेंस या पदाधिकारी की तरह पैसा का निकासी के लिए काम करेगे। अवकाश जो सरकार के द्वारा 30 दिनों का अतिरिक्त वेतन देने के एवज में काट लिया गया है उसे पूर्व की तरह बहाल कराते हुए 45 दिनों का अतिरिक्त वेतन दिलाने का काम जीतने के बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री की टीम करेगा। जिस वाहिनी इकाई जिला में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए भवन का निर्माण नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द भवन निर्माण कराने के लिए सरकार प्राधिकार से बात किया जाएगा। मूसहरी कमेटी के रिपोर्ट आने के बावजूद भी अभी तक पुलिस कर्मियों को 8 घंटे ड्यूटी करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। आज भी हमारे जवान 16 घंटे और 18 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं। उस दिशा में पूरे दमखम के साथ सरकार और प्राधिकार को अपनी बातों से अवगत कराते हुए जवानो को 8 घंटे से अधिक डियूटी ना लिया जाए, इस दिशा में कार्य किया जाएगा। करोना काल में पुलिसकर्मियों के भोज भत्ते के निकासी पर लगाये गये रोक को जल्द से जल्द चालू कर भोज भत्ते टीए की निकासी के लिए कार्य किया जायेगा।
पूरे राज्य भ्रमण के बाद एसोसिएशन उम्मीदवार महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की टीम 13 दिसंबर को देवघर पुलिस केंद्र में पंचम अधिवेशन में शामिल हो कर नामांकन और मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे। भ्रमण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश पांडेय एवं महामंत्री के उम्मीदवार रमेश उरांव के टीम को पुलिसकर्मियों के डेलीगेट का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है। अपने सभी साथियों को राकेश पांडेय ने आभार प्रकट किया किया। इस अवसर पर बोकारो पुलिस केंद्र एवं जैप 4 में भारी संख्या में पुलिसकर्मी भावी प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडेय की बातों को सुना।
मौके पर बोकारो पुलिस के मंत्री राज कुमार मुण्डा,अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, अंकेक्षक प्रफुल्ल किंडो, राजेंद्र राम, अनुज मुंडा, सुधीर हेंब्रम, सुधीर महतो, बोकारो एवं जैप 4 के मंत्री प्रदीप महतो, निर्भय राज उपाध्याय, गुड्डू हैरेणज, खालिद खान आदि उपस्थित थे।
283 total views, 2 views today