अभियान के उद्देश्यों का किया जाए व्यापक प्रचार प्रसार-उपायुक्त
प्रहरी संवाददाता/रामगढ़(झारखंड)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान (Save your daughter,Teach your daughter) के तहत जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत प्रत्येक माह की पहली तारीख को सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में जन्मी बच्चियों के उत्सव के रूप में मनाया जाना है।
इसी कार्यक्रम का शुभारंभ एक दिसंबर को सदर अस्पताल रामगढ़ से उपायुक्त संदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उपायुक्त सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बच्चियों की माताओं को पोषण, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की अपेक्षा में बच्चियों के लिंगानुपात में कमी को दूर करना भी है। जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेशों के प्रति जागरूक किया जाना है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सांकेतिक रूप से कुल 11 माताओं के बीच उपहार के रूप में पौधा, बेबी किट सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ के जिला सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारियों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, चिकित्सकों सहित अन्य उपस्थित थे।
220 total views, 1 views today