प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में अति उग्रवाद प्रभावित झुमरा से अमन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhana Mntri Gram Sadak Yojana) का निर्माण हो रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में रही वासियों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। कनिय अभियंता बीमार बताये जा रहे हैं, संबंधित ठेकेदार ने आरोप को बेबुनियाद बता रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झुमड़ा से अमन तक 3 करोड़ पचास लाख की लागत से सड़क बनाया जा रहा है। सड़क की कुल लंबाई7.250 किलोमीटर बताई जा रही है। अभी 5 किलोमीटर तक की ही एनओसी मिली है। जिसमें निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस बात का विरोध स्थानीय रहिवासी महेश महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कंचन महतो, सुरेंद्र महतो, बहादुर हांसदा, प्रदीप मांझी, रिंकू केवट ने किया। रहवासियों ने बताया कि तय मानक पर सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है। रहिवासियों के अनुसार ठेकेदार द्वारा जीएसबी 6 इंची की जगह मात्र तीन इंची की जा रही है। ऊपर से रोलर चलाया जाना था लेकिन रोलर भी नहीं चलाई जा रही है। जगह जगह सड़क अभी बन कर कंप्लीट भी नहीं हुई और दरारे पड़ रही है।
उस वक्त संवेदन भी वहां मौजूद थे, कहा कि जो भी गलतियां हुई है उन्हें सुधार लिया जाएगा। संवेदक सुरज लाल सिंह ने ग्रामीणों के आरोपो को बेबुनियाद करार देते हुए जगत प्रहरी को बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य के दौरान ही अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा रात के अंधरे में बैरिकेटींग हटाकर चलाये जाने के कारण उक्त सड़क एक ओर धंस गयी है तथा उसपर दरार हो गया है। दूसरी ओर ग्रामीण रहिवासी ठेकेदार की सफाई से सहमत नहीं दिख रहा है। वही आरईओ विभाग के कनीय अभियंता तबियत खराब होने की बात करते हुए राँची में इलाज कराये जाने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने में लगे हैं।
445 total views, 2 views today