प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट महाविद्यालय (TenughatCollege) में एनएसएस (NSS) इकाई की ओर से एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर एनएसएस पदाधिकारी रावण मांझी एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि एड्स एक महामारी बीमारी है। जिसमें लोगों से हाथ मिलाने एवं साथ में बातचीत करने से नहीं फैलती है। एड्स किसी बीमार व्यक्ति एवं महिला से गलत संबंध में शारीरिक संबंध बनाने से अवश्य होती है। इससे लोगों को बचना चाहिए। यह एक लाइलाज बीमारी है।
उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना रहा है। इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनकी याद में शोक मनाने का दिवस है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन का निरीक्षण करते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के धनंजय रविदास, महावीर प्रसाद यादव, कालीचरन महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
499 total views, 1 views today