विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया मोड़ (Gomiya twist) काली मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 30 नवंबर को गरीबो के बीच साड़ी का वितरण (Delivery Saree) किया गया।
गोमियां स्थित पलिहारी गुरुडीह पंचायत में स्थित काली मंदिर रहीवासियों के लिए आस्था का केंद्र है। प्रत्येक वर्ष माघी काली पूजा के अवसर पर इसकी भव्यता देखते बनती है। इस मौके पर हर रोज श्रद्धालुओं का मंदिर में आना जाना लगा रहता है। यहां से गुजरने वाले रहिवासी मां काली के दरबार में अपना सर झुकाते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मंदिर कमेटी की ओर से दान में मिले धोती और साड़ी का गरीब असहाय लोगों के बीच वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी 30 नवंबर को करीब 50 असहाय गरीबों के बीच साड़ी वितरण किया गया।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद स्वर्णकार उर्फ मुखिया जी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, समाजसेवी प्रदीप रवानी, किशोर नायक, आदित्य पांडेय, सुनील चौधरी, पुजारी संजय पांडेय, किशोरी ठाकुर आदि मौजूद थे।
370 total views, 4 views today