अपर समाहर्ता ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सभी बीएलओ, सुपरवाइजर को मतदान केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहकर दावा/ आपत्ति प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 (क) को प्राप्त करेंगे-अपर समाहर्ता
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) में भारत निर्वाचन (Election of India) आयोग के निर्देश आलोक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 28 नवम्बर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोकारो के अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर दावा/आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित अवधि में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर को मतदान केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहकर दावा/आपत्ति प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 (क) को प्राप्त करेंगे।
अपर समाहर्ता गुप्ता ने लोगों से अपील किया कि मतदाता सूची में दावा आपत्ति हेतु 29 नवंबर एवं 5 दिसम्बर तथा 6 दिसम्बर को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर लगाए जाएगें। जहाँ सभी लोग पहुँचकर उक्त शिविर का लाभ उठायें। उन्होंने गोमियां, कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों जैसे तेनुघाट, दान्तु आदि केंद्रों का निरीक्षण किया।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 का विशेष कैम्प का निरीक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने 28 नवंबर को चास प्रखंड के पंचायत भवन उकरिद का मतदान केंद्र क्रमांक 132 से 134 का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने उपस्थित
बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही बताया कि 29 एवं 5 तथा 6 दिसंबर को भी मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 521 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *