अशोक सिंह/बगोदर(गिरीडीह)। स्वास्थ्य समिति गिरिडीह (Giridih) के द्वारा 28 नवंबर को बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के औंरा बाजार टांड़ में दो दिवसीय आईईसी मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन बगोदर के चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर बच्चा प्रसाद सिंह व मुखिया महेश महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मेला के माध्यम से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सावधानी और जागरूकता पर जोर दिया गया। खासकर गर्भवती जांच, टीकाकरण, संस्थान प्रसव, मलेरिया, कुष्ठ रोग, अस्थमा आदि बिमारियों के बारे में जानकारी व सलाह दी गई। मेला में बीपीएम लक्ष्मी नारायण गुप्ता, पंकज नायक, जितेन्द्र कु महतो, सुभाष कुमार, बबलु कुमार, एएनम सहिया आदि शामिल थे।
297 total views, 1 views today