ब्लडमैन सलूजा को मिला बेस्ट मोटिवेटर का सम्मान

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड स्टेट (Jharkhand state) एड्स कंट्रोल सोसायटी (AIDS Control Society) एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो द्वारा 28 नवंबर को रेड क्रॉस ब्लड बैंक बोकारो में ब्लड मोटीवेटर एवं संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनवरी 2019 से जून 2020 तक जिन जिन संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया उन्हें सम्मानित किया गया एवं ब्लड मोटीवेटर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार पाठक एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट के पी सिंह ने सभी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर बोकारो के ब्लडमैन के नाम से चर्चित हरबंस सिंह सलूजा को बोकारो का बेस्ट मोटिवेटर का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन को सबसे अधिक रक्तदान करवाने एवं सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रथम स्थान दिया गया।
इस अवसर पर ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि यह सम्मान सभी बोकारो वासियों का सम्मान है। जिन के सहयोग से हमारी संस्था लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सेवारत है। उन्होंने बोकारो के सभी रक्त दाताओं को यह सम्मान समर्पित करने की घोषणा की। मौके पर बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष हरबंस सिंह सलूजा, मनीष चरण पहाड़ी, गुरविंदर सिंह उर्फ सैंकी, राजीव दोषी, जय प्रकाश सिंह, जयप्रकाश बाउरी, बेरमो कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी उर्फ शब्बू, जावेद अहमद एवं विनय बैद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *