फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकार)। बोकारो जिला (Bokaro distric) के हद में जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) कार्यालय से 28 नवंबर को एक दिवसीय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी रथ को रवाना किया।
जरीडीह प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन, प्रदान संस्था के सचिव आभा कुमारी एवं तेजस्विनी संघ जैनामोड़ के अध्यक्ष गायत्री देवी ने संयुक्त रूप से गारंटी रथ जो चार ऑटो रिक्शाओ को बनाया गया है उन्हें हरी झंडी दिखाकर प्रखंड कार्यालय जैनामोड़ से पूरे 17 पंचायतों के लिए रवाना किया। जिसमें संयुक्त रूप से आभा कुमारी एवं गायत्री देवी ने प्रेस को बताया कि मनरेगा कानून के अंतर्गत गांव के हर गरीब परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे हैं उन्हें साल में 100 दिन काम की गारंटी देता है। मनरेगा में काम करने को इच्छुक हर परिवार को अपना जॉब कार्ड बनवाना होगा। साथ हीं मजदूरों को अपना बैंक खाता खुलवाना होगा। काम पाने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा, जिसमें नाम, खाता संख्या, फोटो हस्ताक्षर आदि पंचायत सचिव एवं पंचायत सेवक के पास जमा कराना होगा।
266 total views, 2 views today