विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में अपने साड़म स्थित आवास पर राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह (Madhavlal Singh) ने विश्वविद्यालय टॉपर छात्र चांपी निवासी किशोर कुमार को सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित दर्जनों रहिवासियों ने किशोर के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग के छात्र किशोर कुमार के बॉटनी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 28 नवंबर को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने साड़म स्थित आवास में नगद राशि और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई के लिए गरीबी के कारण रुकावट नहीं आएगी। सिंह ने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य गुल शरीफ, प्रकाश लाल, केदारनाथ पंडा, आकाश लाल सिंह, सोहन साव, हीरालाल रवानी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार प्रतिभाशाली छात्र किशोर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर चांपी और बाद में डीएवी पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। किशोर आईएएस की पढ़ाई करना चाहता है।
विजय कुमार साव-27/11/20.
331 total views, 1 views today