विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया मुख्य चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 26 नवंबर को गोमियां (Gomiya)अंचलाधिकारी ने (Zonal officer) अभियान चलाया। मौके पर गोमियां मोड़ की मापी की गयी।
गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के अंतर्गत गोमियां मोड़ के मुख्य चौक में आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है। इस कारण आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। साथ ही आयेदिन यहाँ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। रहिवासियों के अनुसार दुकानदार अपने दुकानों के आगे एडवेस्टर की छावनी लगा रखें है। फल-सब्जी, खोमचा विक्रेता सड़क किनारे ही अपना दुकान लगाते हैं। जिससे जाम लगना स्वाभाविक है।
गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल ने इसे संज्ञान में लेकर सड़क के दोनों ओर मापी करवाई। साथ ही कहा कि अगले 48 घंटे के भीतर यदि गोमियां चौक को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता है, तो प्रशासन नोटिस देकर जबरन अतिक्रमण हटाने का काम करेगी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, गोमियां पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।
567 total views, 2 views today