तकनीकी खेती-बाड़ी कर संबल बनें कृषक-पुनम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में नावाडीह प्रखंड (Navadih block) के परसबनी पंचायत (Parasabanee panchayat) सचिवालय परिसर में 26 नवंबर को कृषि विभाग द्वारा हरित क्रांति योजना के अंतर्गत पंचायत के साठ कृषको के बीच चना व सरसों का निशुल्क बीज वितरण किया गया। बीज वितरण प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामपुकार महतो एवं प्रखंड बीटीएम मोतीलाल रजक ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ने उपस्थित कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि हरित क्रांति योजना के तहत् किसान भाईयों को शत प्रतिशत अनुदान पर राज्य सरकार द्वारा बीज दिया जा रहा है। इससे किसान भाई वैज्ञानिक तकनीक से खेती-बाड़ी करें। ताकि काफी कम खर्च पर अधिक मुनाफा कमा सकें। उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड में शीध्र ही दीदी बाड़ी योजना लाई जा रही है। जिसमें महिलाएं अपने अपने घरों के बारी में पोष्टिक सब्जी का खेती कर स्वयं उपयोग में ला सकेंगी। इससे शरीर को पोष्टिक आहार भी मिलेगा और बाजार से खरीदने से मुक्ति मिलेगी। साथ हीं धन की भी बचत होगी।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोतीलाल रजक ने कहा कि नावाडीह प्रखंड के परसबनी, दहियारी, भेंडरा, पोटसो, कंजकिरो, गुजंरडीह एवं नारायणपुर गांव के 500 किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर चना, सरसों एवं गेहूं का बीज वितरण किया जाएगा। मौके पर पंचायत सचिव अरूण कुमार, एटीएम कुलदीप कुमार, पंसस कांति देवी, खुशबू कुमारी, रंजीत कुमार, संतोष महतो, मनोज महतो, रेवतलाल महतो , निरंजन सिंह, शिव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, कृष्णा किस्कु, अनिल टुडू, बिलाल अंसारी, मुरत महतो, वासुदेव महतो, प्रेमचन्द महतो आदि उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today